गोकुल नगर में हुआ सुपोषण चौपाल का आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय खैरागढ़ के वार्ड नंबर 19 नया टिकरापारा गोकुल नगर के आंगनवाड़ी केंद्र में समाजसेवी संस्था रिया वेलफेयर सोसाइटी खैरागढ़ एवं महिला बाल विकास विभाग की टीम के संयुक्त तत्वाधान में सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार किट देकर उन सभी को गर्भावस्था में प्रयोग किए जाने वाले खाद्य सामग्री एवं उचित पोषण आहारों का सेवन करने के लिए जानकारी प्रदान की गई l पोषण आहार गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है एवं स्वस्थ शिशु के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुपरवाइजर जी ने गर्भवती महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनको अपने भोजन में पोषित आहार, हरी सब्जियां, दाल इत्यादि का सेवन करने की बात कही गई ताकि आने वाले समय में मां एवं बच्चे दोनों स्वस्थ रह सके साथ ही उन्होंने सरकार के द्वारा की जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में भी महिलाओं को अवगत कराया l रिया वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक राहुल यादव ने बताया कि पोषित आहार गर्भवती महिलाओं के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है जिससे कि एक स्वस्थ शिशु का निर्माण हो सके एवं नवजात शिशु को पहले 6 माह तक मां का पीला गाढ़ा दूध ही पिलाना चाहिए । उक्त कार्यक्रम में रिया वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को पहाड़ा पुस्तक एवं चॉकलेट वितरण किया गया । इस दौरान एम.एस.डब्ल्यू. की छात्रा निशा वर्मा ने भी अपना सहयोग देते हुए अपने इस दिशा में अर्जित की जा रही शिक्षा से महिलाओं को अवगत कराया एवं आने वाले समय में भी इस तरह के आयोजनों में अपनी सहभागिता देने की बात कही गई । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए आंगन बाड़ी कार्यकर्ता संगीता वर्मा ने महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की एवं अपील किया की इस तरह के कार्यक्रमों में महिलाएं अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें l उक्त कार्यक्रम में सोसायटी के सचिव वैभव यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, बच्चे एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई l