गोकुल नगर में नागरिकों को जागरूक करने स्वच्छ गली प्रतियोगिता की तैयारी शुरू

“आत्मनिर्भर खैरागढ़” की दिशा में गोकुल नगर समिति का अभिनव प्रयास

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. आत्मनिर्भर खैरागढ़” के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से गोकुल नगर स्वयंसेवी समिति, नया टिकरापारा के तत्वावधान में स्वच्छ गली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर समिति के सेवाभावी साथियों द्वारा वार्ड के नागरिकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु फार्म का वितरण किया गया है। अभियान के प्रमुख सेवाभावी राहुल यादव ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले वार्ड की प्रमुख गलियों को चिन्हित कर गली प्रमुखों से संपर्क साधा गया जिनके माध्यम से स्थानीय रहवासियों को अपने घर व आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया गया है। समिति ने इससे पहले भी वार्ड में स्वच्छता जागरूकता के लिए श्रमदान, रंगोली प्रतियोगिता तथा अन्य रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन कर नागरिकों को प्रेरित किया है। इस बार समिति ने जागरूकता के अगले चरण में कदम रखते हुए स्वच्छ गली प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है। अभियान के राहुल यादव ने इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल स्वच्छता बढ़ाना नहीं बल्कि नागरिकों में जवाबदेही की भावना और सामूहिक भागीदारी की टीम भावना को भी विकसित करना है। यह प्रतियोगिता लोगों में अपने मोहल्ले और गली को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की आदत को प्रोत्साहित करेगी जिसका सकारात्मक प्रभाव भविष्य में अवश्य दिखाई देगा। इस जन-उद्यम को सफल बनाने में समिति के रजनी यादव, जनक यादव, दावेन्द्र देशमुख, वर्षा यादव, विना यादव, साधना धुर्वे सहित अनेक सेवाभावी नागरिक सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। स्वच्छता की ओर यह प्रयास न केवल वार्ड की सूरत बदलेगा बल्कि खैरागढ़ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगा।