गैर शिक्षक कर्मचारी संघ का विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अंबेडकर चौक में धरना

कुलपति लवली बोली- दबाव में नहीं होगा काम, आंदोलन से नहीं पड़ेगा फर्क
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की कड़ी में सोमवार को एक दिवसीय अवकाश लेकर नगर के अंबेडकर चौक में धरना दिया। संघ के बैनर तले जुटे कर्मचारियों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। संघ के जिला अध्यक्ष प्रखर शरण सिंह ने कहा कर्मचारी लंबे समय से अपनी जायज मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं हमारा आंदोलन जारी रहेगा। धरने में नियमितीकरण सेवा शर्तों में संशोधन पदोन्नति और सुविधाओं को लेकर कर्मचारियों ने आवाज उठाई। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा लेकिन स्वर स्पष्ट थे अब आरपार की लड़ाई होगी।इस पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.लवली शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह आंदोलन पूर्णतः औचित्यहीन है। विश्वविद्यालय की कार्यशैली अपनी प्रक्रिया से चलती है, हम किसी भी कर्मचारी के दबाव में आकर निर्णय नहीं लेंगे। कुछ कर्मचारियों के काम नहीं करने से विश्वविद्यालय का कार्य प्रभावित नहीं होता। उन्होंने आगे कहा हम सभी कर्मचारियों के हितों को लेकर गंभीर हैं, लेकिन प्रशासन को दबाव में लाने की कोशिशें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द सकारात्मक पहल नहीं की तो वे 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।