Advertisement
पॉलिटिक्स

गुलशन बने केसीजी जिले का प्रथम युकां अध्यक्ष

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नये जिले केसीजी के युकां अध्यक्ष के लिये आगामी तीन माह पूर्व हुये चुनाव का परिणाम सामने आया है, जिला अध्यक्ष के लिये चुनाव लडऩे वाले छुईखदान जनपद सदस्य गुलशन तिवारी की युकां अध्यक्ष चुनाव में जीत हुई है. विगत तीन माह से युवा कांग्रेसियों को परिणाम का इंतजार था जो पूरा हुआ और गुलशन तिवारी नये जिले केसीजी के प्रथम युकां अध्यक्ष चुने गये. पूर्व विधायक स्व.देवव्रत सिंह के समर्थक रहे गुलशन तिवारी की जीत के बाद उनके चाहने वालों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी मोहसीन खान को लगभग 4 हजार मतों के अंतर से मात दी है वहीं तीसरे स्थान पर खैरागढ़ के नदीम मेमन रहे जिन्हें 2699 वोट मिले.

ज्ञात हो कि जिला युकां अध्यक्ष चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे जिसमें नित्यशरण सिंह को 696 वोट, मोहसीन खान को 4191 वोट, सुमीत छाजेड़ को 359 वोट, नदीम मेमन को 2699 वोट, गुलशन तिवारी को सर्वाधिक 8185 वोट, शुभम शर्मा को 132 वोट, प्रमोद उइके को 69 वोट, शुभम चन्द्राकर को 632 वोट, सोनू राम ढीमर को 88 वोट, अराज ताम्रकार को 40 वोट, प्रमोद साहू को 3 वोट तथा चन्द्रकांत बिदानी को 97 वोट मिला है. गुलशन की जीत पश्चात संजीव दुबे, सज्जाक खान, सुदीप श्रीवास्तव, हेमंत वैष्णव, ललीत महोबिया, प्रमोद सिंह ठाकुर, हेमंत चंदेल, कैलाश शर्मा, वीकेश धुर्वे, लखेश्वर चंदेल, आदेश जंघेल, अनुराग सोनी, अख्तर सोलंकी, अमीत महोबिया, शैलेश देवांगन, आशु खान, मनीष कोचर, वैभवराज महोबिया सहित कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page