Advertisement
Uncategorized

गुरु घासीदास बाबा के अपमान पर सख्त कार्रवाई की मांग, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। सोशल मीडिया पर पूजनीय संत गुरु घासीदास बाबा के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी और अपमानजनक वीडियो के विरोध में सतनामी समाज एवं छत्तीसगढ़ जोहार पार्टी ने शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। दोनों संगठनों ने अलग-अलग स्थानों पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

छुईखदान में सतनामी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष कोसनदास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाजजन एकत्र हुए और एसडीएम कार्यालय व खैरागढ़ थाना में ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है बल्कि समाज की अस्मिता पर भी प्रहार है। ज्ञापन में मांग की गई कि वीडियो बनाने और प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।
कोसनदास ने कहा संत गुरु घासीदास बाबा समाज सुधार के प्रतीक हैं उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणी हमारे अस्तित्व पर चोट है। यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।

वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ जोहार पार्टी ने खैरागढ़ में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की। इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपे। जिला अध्यक्ष टेकराम वर्मा ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी पूरे छत्तीसगढ़ की अस्मिता का अपमान है। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा समाज प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान काला झंडा दिखाकर विरोध करेगा।

हालांकि दोनों संगठनों के विरोध के तरीके भिन्न रहे परंतु उद्देश्य एक ही रहा संत गुरु घासीदास बाबा का सम्मान और दोषियों को सजा दिलाना। सतनामी समाज ने शांतिपूर्वक प्रशासनिक दफ्तरों में ज्ञापन सौंपा जबकि जोहार पार्टी ने परंपरागत पूजा-अर्चना के माध्यम से विरोध जताया। ज्ञापन सौंपने के दौरान समाजजनों में गहरा आक्रोश देखा गया। उपस्थित लोगों ने कहा कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को उदाहरणात्मक सजा दी जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

ज्ञापन सौंपने में बड़ी संख्या में लोग रहे शामिल

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में छुईखदान तहसील अध्यक्ष कोसन कोसरे, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिराज सिंह, संदीप सिरमौर, शत्रुघ्न घृतलहरे, राजमहंत राशिद बंजारे, कामदेव ओगरे, मोहन भारती, गुरु बालकदास समिति अध्यक्ष उमेश कोठले, पप्पू पात्रे, मनोहर बंजारे, पिंटू जोशी, बिगेश टंडन, ईश्वर बंजारे, दानेश्वर सिरमौर, राजकुमार बंजारे, आशीष, छोटू चंदेल, भारत राम, बृजेश कुमार, प्रहलाद, राजेश, नवीन, सुकदेव, जैतराम, ओमप्रकाश, तोरन, मोहन, बाबूलाल, राजू, सीताराम सोनवानी, जगमोहन माडले, संतोष कोसरे, राजा देशलहरे, मानदास, किशुनदास खूटे, संतोष पाटिल, दीपक कुर्रे सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज एवं जोहार पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page