गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिये हुआ वर्कशॉप आयोजित

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले की शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं एवं सुविधाएं विकसित करने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उपस्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को तैयार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन स्टैंडर्ड अनुसार चिकित्सा अधिकारियों एवं अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ को यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के डॉ.गजेंद्र सिंह, स्वास्थ्य विशेषज्ञ के सहयोग से प्रशिक्षण एवं हैंड्स ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

संभागीय क्वालिटी सलाहकार कविता चंद्राकर, डीपीएम सोनल ध्रुव, प्रभारी जिला प्रशिक्षण समन्वयक खिलेश साहू , डॉ.अक्षय शक्ति तिवारी, डॉ.प्रीतम राय के समन्वय से जिले में स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन के लिये विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आगामी दिनों में जिले की लगभग 11 स्वास्थ्य संस्थाएं राष्ट्रीय स्तर के एनक्यूएएस मूल्यांकन के लिये भाग लेंगे। जिले के दोनों विकासखंडों के खंड चिकित्सा अधिकारियों डॉ.विवेक बिसेन, डॉ.मनीष बघेल एवं बीपीएम बृजेश ताम्रकार एवं आकाश तंबोली एवं क्वालिटी टीम सघन रूप से स्वास्थ्य केंद्रों की तैयारी पूर्ण करवाई जा रही है। गैप असेसमेंट कर कमियों को दूर करने प्रयास किये जा रहे हैं।
गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के सम्बन्ध में स्वास्थ्य केंद्रों में ईलाज एवं परामर्श के लिये आने वाले मरीजों, हितग्राहियों, समुदाय से फीडबैक लिया जा रहा है। चिकित्सकों द्वारा लिखे गये प्रिस्क्रिप्शन का प्रिस्क्रिप्शन ऑडिट किया जा रहा है।
राष्ट्रीय गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के मानक अनुसार स्वास्थ्य संस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है।