गुटखा खाने को लेकर युवक पर प्राण घातक हमला करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मामलू विवाद को लेकर युवक पर प्राण घातक हमला करने वाले दो सगे भाईयों को जालबांधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार ग्राम केकराजबोड़ निवासी प्रार्थियां तीजन चंदेल पति शांतिलाल चंदेल उम्र 41 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 दिसंबर को गांव में मंडई एवं गोरेलाल बर्मन का सांस्कृतिक कार्यक्रम था। रात्रि तकरीबन 3 बजे नेमदास सिरमौर के किराना दुकान के पास जागेश्वर का पाहरू व देवव्रत मारकंडे के साथ गुटखा खाने की बात पर विवाद हुआ और पाहरु ने अपने पास रखे चाकू से जागेश्वर को जान से मारने की नियत से उसके पेट में प्राण घातक हमला कर दिया वहीं देवव्रत मारकंडे ने अपने पास रखे डंडे से मारपीट किया। रिपोर्ट पर दोरों आरोपियों के विरूद्ध धारा 109(1), 3(5) बीएनएस क़ायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश तथा एएसपी नितेश कुमार गौतम, एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी व साइबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा तथा चौकी जालबांधा प्रभारी बिरेन्द्र चंद्राकर के कुशल नेतृत्व में दोरों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये मुखबीर के माध्यम से पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के ग्राम केकराजबोड़ घर में ही होनेे की संभावना पर एक टीम गठित कर रवाना किया गया और आरोपी के घर में दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों सगे भाईयों ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे बाद कुलदीप उर्फ पहारू पिता दयालू राम मारकण्डे उम्र 25 साल ़तथा देवव्रत मारकण्डे पिता दयालू उम्र 28 साल को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी जालबाँधा में पदस्थ सउनि एमएल भांडेकर, आरक्षक सूरज शर्मा, दौलत सिंह मरकाम, राजेंद्र नेताम, केशव चंद्रवंशी व राजूराम यादव की सराहनीय भूमिका रही।