KCG
बैलगाड़ी में दुर्घटना का शिकार हुआ अधेड़
पटाखे की तेज आवाज बनी दुर्घटना का कारण
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वनांचल क्षेत्र में बसे ग्राम साकरी (गातापार जंगल ) निवासी पुरूषोत्तम पिता धनेश नेताम 50 वर्ष सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. मिली जानकारी अनुसार पुरूषोत्तम नेताम अपने पुत्र पप्पू नेताम के साथ बैलगाड़ी में धान लाने खेत गया था. तभी खेत से आते समय बैलगाड़ी को खींच रहें बैल बम फटाके की आवाज सुनकर चमक गया और अनियंत्रित होकर बैल तेज गति से दौड़ने लगा जिससे बैलगाड़ी के सामने में चल रहें पुरूषोत्तम के ऊपर बैलगाड़ी का चक्का चढ गया जिससे पुरूषोत्तम के कमर में चोट आ गई. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा खैरागढ़ के सरकारी हाॅस्पिटल लाया गया जहां उसका इलाज जारी हैं.