गिरदावरी सत्यापन से मुक्त करने पंचायत सचिवों से कलेक्टर से लगाई गुहार
निर्वाचक नामावली के दावा आपत्ति प्राप्त करने सचिवों की लगाई ड्यूटी
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत को केन्द्र घोषित कर पंचायत सचिवों को प्राधिकृत कर्मचारी के रूप में 24 से 29 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त कर निर्वाचक नामावली संबंधी दैनिक जानकारी निर्धारित प्रपत्र में आयोग को प्रेषित किये जाने पंचायत सचिवों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी आदेश जारी होने के बाद पंचायत सचिवों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गिरदावरी सत्यापन के कार्य से मुक्त करने की गुहार लगाई है। ज्ञापन में सचिवों ने बताया है कि गिरदावरी सत्यापन कार्य के लिये उन्हें मोबाईल ऐप डाउनलोड करने पर पंचायत से 20-25 किमी दूर गांवों में जाना पड़ता है जिससे दोनों कार्य एक साथ किया जाना सभव नहीं है। एक साथ दो कार्यों की जिम्मेदारी मिलने के कारण पंचायत सचिवों में वर्कलोड बढ़ गया है जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक साथ दो कार्य मिलने से हो रही परेशानी के चलते पंचायत सचिवों ने गिरदावरी सत्यापन कार्य से मुक्त करने की मांग की है।