गणेश विसर्जन झांकी शांति और सौहार्द से संपन्न कराने की अपील

अधिवक्ता कुसुम दुबे ने प्रशासन को सहयोग देने नागरिकों से किया आग्रह
सत्यमेव न्यूज़/राजनांदगांव। संस्कारधानी राजनांदगांव में गणेश विसर्जन झांकी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। हर साल की तरह इस वर्ष भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु व नागरिक इस भव्य धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होंगे। भीड़भाड़ और यातायात व्यवस्था को देखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसी बीच शहरवासियों से अधिवक्ता एवं कांग्रेस की सक्रिय नेत्री श्रीमती कुसुम रुपेश दुबे ने अपील जारी की है कि संस्कारधानी राजनांदगांव में गणेश विसर्जन की गौरवशाली परंपरा शांति और सौहार्द के साथ पूरी हो इसके लिए सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को देकर सहयोग करें। इससे न सिर्फ आयोजन सुचारू रूप से संपन्न होगा बल्कि राजनांदगांव की संस्कारधानी की पहचान और भी मजबूत होगी। प्रशासन द्वारा जारी रूट के अनुसार विसर्जन झांकी गुरुद्वारा चौक से प्रारंभ होकर मानव मंदिर चौक, आजाद चौक, भारत माता चौक, कामठी लाइन, सुरजन गली, रामाधीन मार्ग, तिरंगा चौक, गंज चौक तक निकलेगी वहीं भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात बाधित न हो इसके लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। वाहन चालक स्टेट स्कूल, फ्लाई ओवर (पोस्ट ऑफिस से महावीर चौक), दिग्विजय क्लब, पुराना बस स्टैंड, टांका पारा और बूढ़ा सागर में वाहन खड़ा कर सकेंगे। श्रीमती दुबे ने कहा कि इस अवसर पर नागरिक प्रशासन का सहयोग कर अपने सर्वोच्च कर्तव्यों का पालन करें और धार्मिक उत्सव को अनुशासन व भाईचारे की मिसाल बनाएं।