गणेश चतुर्थी पर घर-घर विराजे विघ्नहर्ता
भक्तों के चेहरों पर दिखा उत्साह
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गणेश चतुर्थी पर अंचल के चौक-चौराहों सहित घर-घर विघ्नहर्ता विराजमान हुये. मूर्ति स्थापना को लेकर जगह-जगह पंडाल व्यवस्था बनाई गई जहां विशेष साज-सज्जा के साथ देर शाम विधिवत पूजा-अर्चना कर गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई. ज्ञात हो विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण काल के चलते भक्तों ने कोरोना नियमों के तहत सूने माहौल में ही 11 दिन गणेश जी की पूर्जा-अर्चना कर बिना किसी बाजे-गाजे के पर्व मनाये लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण काल खत्म होने के बाद भक्तों के चेहरे पर उत्साह दिख रहा है और हर्षोल्लास के साथ भक्त गणेश जी की प्रतिमा विराजित करने ले जाते दिखे.
गणेश चतुर्थी के दिन कुंभकारों के यहां बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ नजर आयी जहां साज-सज्जा से परिपूर्ण गणेश जी की प्रतिमा को भक्त अपने-अपने सुविधानुसार ले जाते नजर दिखे. बता दे कि इस वर्ष नगर सहित अंचल के चौक-चौराहों पर विघ्नहर्ता को विराजित करने पंडालों में भी विशेष साज-सज्जा किये हैं जहां आधुनिक लाईट के साथ साउंड सिस्टम भी लगे हुये हैं.