Advertisement
शिक्षा

गणित विषय के प्रदर्शनी में देवरी स्कूल ने मारी बाजी

कोहकाबोड़ प्राशा को मिला द्वितीय स्थान

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. समग्र शिक्षा जिला केसीजी द्वारा राष्ट्रीय अभियान अंतर्गत गणित एवं विज्ञान विषय पर जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का आयोज दिलीप सिंह मंगल भवन में किया गया जहां प्राथमिक शाला देवरी को प्रथम स्थान मिला वहीं प्राथमिक शाला कोहकाबोड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. जानकारी अनुसार समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित उक्त प्रदर्शन में खैरागढ़ व छुईखदान ब्लॉक से लगभग 40 शिक्षक शामिल हुये. प्रदर्शनी में डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, डीईओ केव्ही राव, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान, सतीश श्रीवास्तव सहित दोनों ब्लॉक के समन्वयक व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. उक्त प्रदर्शनी को लेकर शिक्षक राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में गणित विषय के टीएलएम का निर्माण किया गया जिसमें एक ही टीएलम से छात्रों को गणित विषय के बहुत सारे पाठों को आसानी के साथ समझाया जा सकता है.

गणितीय संख्या, पहले एवं बाद की संख्या, छोटा-बड़ा, स्थानीय मान, संख्या का विस्तारित रूप, गणितीय संक्रियाएँ, ज्यामितीय आकृति की पहचान, गुणज, गुणनखंड, लघुत्तम समापवत्र्य, महत्तम समापवर्तक, भिन्न, दशमलव, प्रतिशत, समय, कैलेंडर एवं पहाड़ा को बहुत ही सरलता के साथ छात्रों को बताया जाता है जिससे छात्रों में गणितीय कौशल का विकास होता है. द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक कोमल कोठारी ने बताया कि गणित की सभी संक्रियाओं को एक पुस्तिका के रूप में इस टीएलएम में शामिल किया गया है जिसमें एक ही टीएलएम से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को बहुत सारी चीजों को सिखाया जा सकता है. इस टीएलएम से बच् चों को गणितीय संक्रियाएं, छोटा, बड़ा, पूर्ववर्ती, परवर्ती, स्थानीय मान, संख्या का विस्तारित रूप, पहाड़ा, गिनती, भिन्न, कोण आदि चीजों को सरलता से बताया जाता है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, डीईओ केव्ही राव, बीआरसी खैरागढ़ सुजीत सिंह चौहान, बीआरसी छुईखदान सतीश श्रीवास्तव सहित संकुल समन्वयक व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page