
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। वनांचल ग्राम गातापार जंगल स्थित हाईस्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में संकुल स्तरीय बाल मेले का आयोजन बड़े ही उत्साह और रचनात्मक वातावरण के बीच हुआ। मेले की शुरुआत अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं के स्टॉल से खरीददारी कर उनके उत्साहवर्धन के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी रेंजर अभिषेक देवांगन ने बच्चों को बाल दिवस की महत्ता से परिचित कराते हुए कहा कि शिक्षा के साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव हैं। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ कला खेल और आत्मनिर्भरता से जुड़ी गतिविधियों में भी सक्रिय रहने की प्रेरणा दी। मेले में छात्रों ने सब्जी, रोटी, भजिया, मिर्ची भजिया, भेल, मीठे व्यंजन सहित कई पकवान स्वयं तैयार कर आकर्षक ढंग से बेचकर अपनी प्रतिभा और उद्यमशीलता का परिचय दिया। इस पहल ने बच्चों को व्यापार लेनदेन प्रबंधन और संवाद कौशल जैसी मूल व्यावसायिक प्रक्रियाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में नरोत्तम सिन्हा ने वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष चर्चा की और चाचा नेहरू से जुड़े वस्तुओं पर आधारित रोचक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी गातापार, सरपंच प्रतिनिधि गोकुल वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मेले ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच दिया बल्कि सीखते हुए आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान किया।