गडरिया समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त हुये छगनलाल धनकर
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ गड़रिया ढेंगर समाज का त्रिवर्षीय कार्यकाल का चुनाव रायपुर के सामाजिक भवन में रविवार 10 जुलाई को सम्पन्न हुआ. जिसमें चंद्रपाल धनगर को निर्विरोध पुनः प्रदेश अध्यक्ष चुना गया इसी प्रकार विजय पाली को कार्यकारी अध्यक्ष, महेश पाली को प्रदेश महासचिव, मनोज धनगर को प्रदेश कार्यकारी महासचिव, अजय हंसा को प्रदेश संगठन महामंत्री, छगन पाल को कोषाध्यक्ष, महेश पाल को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया, साथ ही प्रत्येक जिला परिक्षेत्र को प्रतिनिधित्व प्रदान हुये सात प्रदेश उपाध्यक्ष जिसमें धीरज धनगर, भुवनेश्वर पाल, देवराज पाली, मनीराम पाली, नर्मदा धनकर, हीन्छाराम पाली, संतोष पाली, प्रदेश सचिव आशीष धनगर बेदूराम पाल, राधेश्याम पाली, बोधेराम पाली प्रताप पाली, पवन पाल, धनेश्वर पाली एवं प्रदेश संगठन मंत्री के लिये दीपक धनगर, चैन सिंह पाल, शंकर पाली, मुकेश धनगर रमेश धनगर, रमेश पाल एवं दौलत पाली का मनोनयन किया गया है, मीडिया प्रभारी अभिमन्यु धनगर, राहुल पाली, हेमंत पाल, मनीष पाली बनाये गये हैं साथ ही रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, मुँगेली, दुर्ग भिलाई, धमधा गडंई जिला परिक्षेत्र के जिला अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष प्रदेश संगठन के पदेन सदस्य होंगे.