गंधर्व समाज की वर्षों पुरानी मांग को विधायक ने की पूरी

समाज के भवन निर्माण के लिये दी स्वीकृति
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम चकनार में गंधर्व समाज की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई, विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने गंधर्व समाज के भवन निर्माण के लिये 6.50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है. जानकारी अनुसार ग्राम चकनार में गंधर्व समाज के द्वारा वर्षों से समाज के लिये भवन की मांग की जा रही थी लेकिन पूरा नहीं हो पा रहा था. विगत दिनों गंडई क्षेत्र के दौरे में निकली विधायक यशोदा वर्मा ग्राम चकनार पहुंची जहां ग्रामीणों से मुलाकात कर गांव की समस्याओं से अवगत हुये तथा ग्रामीणों का कुशलक्षेम जाना. इस दौरान विधायक श्रीमती वर्मा से गंधर्व समाज के पूर्व अध्यक्ष माधोलाल देवदास, हरिराम सोनवानी, भागवत गंधर्व, रामलाल, नकुल गंधर्व, पिलूराम, श्रीराम, भगतराम, जगतराम, दशरथ सहित समाज के लोगों द्वारा समाज के लिये भवन की मांग किये जाने पर विधायक ने भवन निर्माण के लिये 6.50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की.