Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

खैरागढ़ विश्वविद्यालय में रानी दाई नाटक का हुआ दो दिवसीय मंचन


सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल के छात्रों ने इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में रानी दाई नाटक की प्रस्तुति दी। प्रसिद्ध लेखक नंदकिशोर तिवारी द्वारा रचित रानी दाई नाटक छत्तीसगढ़ के डभरा तहसील के समीप एक गांव की कहानी है

जिसे देखने दर्शकों की भीड़ लगी रही। उक्त कार्यक्रम की प्रस्तुति इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग के सहयोग से रविवार 15 दिसंबर व सोमवार 16 दिसंबर को दी गई। कार्यक्रम के प्रथम दिन मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में रानी दाई नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसे देखने जिला न्यायाधीश चंद्रकुमार कश्यप, कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल व साहित्यकार डॉ.जीवन यदु सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस इसी नाटक को अलग माध्यम से पेश किया गया जिसमें नारी जीवन की व्यथाओं को नाटक के माध्यम से लोगों के समक्ष रखा गया। द्वितीय दिवस अतिथि के रूप में साहित्यकार डॉ.पीसी लाल यादव, दृश्यकला संकाय के अधिष्ठाता प्रो.डॉ.राजन यादव व सहायक कुलसचिव राजेश कुमार गुप्ता सहित दर्शकगण मौजूद रहे जिन्होंने कार्यक्रम की खूब सराहना की। रानी दाई नाटक के संगीत, परिकल्पना एवं निर्देशन अधिष्ठाता व विभागाध्यक्ष थियेटर डॉ.योगेन्द्र चौबे ने किया वहीं सहायक निर्देशक शैलेन्द्र कुशवाहा रहे। यह नाटक एक स्त्री के पुरूष के प्रति प्रेम, करूणा, दया, ममता और विश्वास को रेखांकित करने वाला नाटक है। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता लोक संगीत एवं कला संकाय व विभागाध्यक्ष थियेटर डॉ.योगेन्द्र चौबे ने किया।

अलग-अलग प्रांत के छात्रों ने छत्तीसगढ़ी भाषा में दी नाटक की प्रस्तुति

नाटक की खास बात यह रही कि मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय में अलग-अलग प्रांत के छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में नाटक की प्रस्तुति दी गई। मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेेशक टीकम जोशी के निर्देशन में इन छात्रों ने एक माह तक विश्वविद्यालय में रूककर छत्तीसगढ़ी भाषा, संस्कृति सहित यहां की लोकनृत्यों, लोकगीतों का अध्ययन किया और इसे अपनाया। मात्र एक महीने में ही इन छात्रों ने छत्तीसगढ़ी भाषा का अध्ययन कर इस नाटक की प्रस्तुति दी है जिसे खूब सराहा गया। डॉ.योगेन्द्र चौबे ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति 19 एवं 20 दिसंबर को भोपाल के रविन्द्र भवन में दी जायेगी।

नाटक में इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति

रानी दाई नाटक में मंच पर उज्जवल सिंह, शुभम शर्मा, ज्योत्सना कटारिया, रौनक लोढ़ा, रितिका गुप्ता, शिवांजलि गजभिये, अजय सिंह, रोहित सिंह जाटव, कुणाल चावड़ा, सोनू कुमार, राहुल पटेल, चौतन्य सोनी, अनिकेत, सचीन्द्र शुक्ला, अरूण कुमार, खुशी प्रजाति, मोनिका विश्वकर्मा, भवनीत, श्रुति रैकवार, पंकज कुमार, विनायक कुमार, अभिषेक सिसौदिया, कैलाश राजुके, अंकित ने अलग-अलग किरदारों में अपना अभिनय प्रस्तुत किया। इसी प्रकार मंच से परे हारमोनियम पर डॉ.परमानंद पांडेय, तबला व मांदर में ज्ञानेश्वर टांडिया, बांसुरी, शहनाई व बांस में भुवनेश्वर यादव, बेंजो में राहुल यादव, मंच एवं प्रकाश परिकल्पना प्रवीण नामदेव, प्रकाश सहायक सागर गुप्ता, सहायक अंकित, विनायक, पंकज, कैलाश, कुणाल, सोनू, शुभम व श्वेता रही। मंच सामग्री रोहित, चौतन्य, कैलाश, अभिषेक, शुभम, अरूण, श्रुति, चित्रकला अनुराग जमधाड़े, निखिल तारम, वेशभूषा परिकल्पना दीप्ति ओगरे ने की तथा सहायक ज्योत्सना, शिवांजलि, अजय, कुणाल, राहुल, विनायक रहे। नृत्य परिकल्पना प्रमोद साहू व भारती जंघेल, रूप सज्जा परिकल्पना दीप्ति ओगरे ने की सहायक सोनू, रौनक, रितिका, मोनिका व चौतन्य रहे वहीं पोस्ट निर्माण सोनू कुमार के द्वारा किया गया था।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page