खैरागढ़ में दीपक बैज का हुआ प्रथम आगमन: भव्य स्वागत के साथ आरती कर हुआ आत्मीय अभिनंदन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला बनने के बाद पहली बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद दीपक बैज के आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक यशोदा वर्मा के नेतृव मे विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के निवास पर हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार दीपक बैज की आरती उतारी गई और तिलक व फूलमाला पहनाकर

आतिशबाजी और धुमाल की धुन के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती महोबिया, आरती यादव व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डॉ.किरण झा ने दीपक बैज की आरती उतारते हुये उनका पारंपरिक स्वागत किया। तिलक लगाकर उन्होंने कांग्रेस की संगठनात्मक मजबूती और संघर्ष की भावना को अभिव्यक्त किया। इस दौरान विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संगठन की एकजुटता पर भी बल दिया और कहा कि दीपक बैज जैसे जननेता से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलती है। गौरतलब हो कि जैसे ही दीपक बैज का काफिला खैरागढ़ पहुंचा पटाखों की गूंज और दीपक बैज जिंदाबाद, आप संघर्ष करो हम आपके साथ हैं, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद जैसे नारों से नगर का माहौल कांग्रेसमय हो गया। फूल-मालाओं और ढोल-धुमाल के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर जमीनी समर्थन का परिचय दिया। इस भव्य स्वागत में विधायक यशोदा वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलाम्बर वर्मा, कांग्रेस नेता विप्लव साहू, अरुण भरद्वाज, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, नरेन्द्र सेन, गिरधारी पाल, शत्रुघ्न धृतलहरे, दिलीप लहरे, आरती महोबिया, आरती यादव, किरण झा, संजू चंदेल, भीगेश यादव, रविन्द्र सिंह गहेरवार, दिलीप शर्मा, मंसाराम सिमकर, संदीप सिरमौर, देवेंद्र तोड़े, अजय देवांगन, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, रतन सिंघी, सूर्यकान्त यादव, महेश यादव, भूपेंद्र वर्मा, अशोक साहू, रिंकू गुप्ता, हरी डीमर, रिंक्कू महोबिया, गोपी रजक, देवेंद्र सिंह, शेखर दास वैष्णव, गोविन्द देवांगन, राहुल लहरे, गोल्डी लहरे, नेमकुमार देवांगन, ओम साहू, रामकुमार जांगड़े, हिमांचल सिंह राजपूत, दयालु वर्मा, ईश्वर साहू, मनोज पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।