KCG
खैरागढ़ सेलून संघ के अध्यक्ष बने जीत, बिसरू को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी

सतमेव न्यूज़ खैरागढ़. शनिवार को सर्वसेन समाज के संयोजन में स्थानीय गोपीनाथ मंदिर परिसर किल्लापारा में सेलुन संघ का गठन किया गया।

संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सेन की अगुवाई एवं समाज के वरिष्ठ नरेंद्र श्रीवास, कामता सेन व संजय श्रीवास उपस्थिति में समाज के चुनाव कार्यक्रम संपन्न हुआ जहाँ सर्व सहमति से जिला अध्यक्ष के पद पर जीत श्रीवास को नियुक्त किया गया वहीं कोषाध्यक्ष के महती पद पर समाज के बिसरु सेन (छोटू) व सचिव पद पर रिंकू श्रीवास को मनोनीत किया गया साथ ही संघ के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी श्यामसुंदर सेन व कमलेश्वर श्रीवास को सौंपी गई हैं।