Uncategorized

खैरागढ़ सिन्हा कलार समाज का जिला स्तरीय कार्यक्रम कल

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला केसीजी के गठन के बाद पहली बार सिन्हा (कलार) समाज द्वारा जिला स्तरीय सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 17 जनवरी को श्री राम मंदिर बर्फानी धाम में संपन्न होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत पारिवारिक मिलन युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक भवन के भूमिपूजन का आयोजन किया गया है। जिलाध्यक्ष दीनदयाल सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहार जायसवाल शामिल होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद संतोष पांडेय करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथियों में विधायक खैरागढ़ यशोदा नीलाम्बर वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष कलार समाज युवराज सिन्हा, विधायक बालोद संगीता सिन्हा, विधायक डोंगरगढ़ हर्षिता स्वामी बघेल तथा विधायक महासमुंद राजू सिन्हा शामिल रहेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष निरंजन सिन्हा, जिला पंचायत केसीजी अध्यक्ष प्रियंका खम्हन ताम्रकार, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल सहित समाज के प्रांतीय जिला एवं युवा महिला मंच के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत शीतला मंदिर प्रांगण से श्री राम मंदिर तक कलश यात्रा से होगी। देवपूजन प्रातः 11 बजे किया जाएगा जबकि अतिथियों का आगमन दोपहर 12.30 बजे निर्धारित है। इस अवसर पर समाज की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग सामाजिक भवन के भूमिपूजन का कार्यक्रम भी संपन्न होगा साथ ही समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। आयोजन को लेकर समाजजनों में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page