खैरागढ़ विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग समिति का हुआ गठन

प्रशासनिक अधिकारियों सहित गौर व ताम्रकार किये गये शामिल
सत्य मेव न्यूज: खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में रैगिंग की रोकथाम के लिए एंटी रैगिंग समिति का गठन कुलपति लवली शर्मा द्वारा किया गया।
रैगिंग जैसी सामाजिक बुराई के विरुद्ध व्यापक और प्रभावशाली कार्यवाही सुनिश्चित करने गठित समिति में मीडिया सदस्य के रूप में जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौर और युवा संगठन प्रतिनिधि के लिए शशांक ताम्रकार को भी शामिल किया गया है। संगीत विवि कुलसचिव डॉ.सौमित्र तिवारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार समिति में कुल 9 सदस्य नामित किए गए हैं जिनमें सिविल प्रशासन से तहसीलदार आशीष देवहारी पदेन सदस्य, पुलिस प्रशासन से एसडीओपी प्रदीप येयेवार, मीडिया प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह गौर, गैर सरकारी युवा संगठन से शशांक ताम्रकार, विश्वविद्यालय संकाय से सहायक प्राध्यापक डॉ.देवमाईत मिंज, पालक प्रतिनिधि खुमान यादव, वरिष्ठ छात्रा प्रतिनिधि चंदनी पासवान, नवागत छात्र प्रतिनिधि समीर चंद साहू, अशैक्षणिक कर्मचारी प्रतिनिधि भुवनेश ठाकुर का नाम शामिल है।