Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

खैरागढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित भारत रंग महोत्सव की देश-प्रदेश में हुई सराहना

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. दुनियां के सबसे बड़े रंगमंच भारत रंग महोत्सव का छःदिवसीय आयोजन नाट्य विभाग, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के संयोजन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के पूर्व निदेशक दिनेश खन्ना ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि कला के तीर्थ की तरह स्थापित इस संगीत विश्वविद्यालय में यह आयोजन संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कर छात्रों द्वारा बनाई गई विभिन्न कलाकृतियों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। छात्रों की कला जीवंतता का आभास कराती है और ऐसी कलाएं कहीं और देखने को नहीं मिली। हयवदन नाटक के निर्देशक देवेश चटोपाध्याय ने कहा कि वे विगत 11 वर्षों से भारत रंग महोत्सव में शामिल होकर देश व विदेश के विभिन्न स्थानों पर प्रस्तुति दी हैं परंतु खैरागढ़ विश्वविद्यालय का कलात्मक वातावरण कहीं देखने को नहीं मिला। असम की टीम ने विश्वविद्यालय के मंच की प्रशंसा की और दोबारा यहां कार्यक्रम प्रस्तुति की इच्छा जाहिर की। पुणे की टीम व विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा अपने रंगमंचीय गतिविधियों का आदान-प्रदान किया गया। उद्घाटन अवसर पर एंबियंस परफॉर्मेंस के अंतर्गत लोक संगीत एवं कला संकाय के विद्यार्थियों द्वारा सरहुल नृत्य का प्रदर्शन किया गया। उक्त आयोजन में खास बात यह रही कि राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को देखने प्रतिदिन रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, भिलाई, दुर्ग सहित प्रदेशभर के रंगकर्मियों का जमावड़ा लगा रहा। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के पूर्व निदेशक सहित देश के विभिन्न शहरों से पहुंचे ख्यातिप्राप्त कलाकारों ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की प्रशंसा की। खासकर विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग की सराहना करते हुये उन्होंने इस सफल आयोजन के लिये भारत रंग महोत्सव के संयोजक व अधिष्ठाता डाॅ.योगेन्द्र चौबे सहित पूरी टीम को बधाई दी।

Advertisement

दिनांक 04 से 09 फरवरी तक आयोजित इस रंग महोत्सव में देश-दुनिया के ख्याति प्राप्त रचनाकारों की नाटकों का प्रदर्शन विभिन्न भाषाओं में किया गया। इस महोत्सव की खास बात यह रही कि कलाकारों के द्वारा नाटक की प्रस्तुति बेहतर अभिनय के साथ दी गई जिसके चलते अलग-अलग भाषाओं में नाट्य मंचन होने के बाद भी लोगों को नाटक का उद्देश्य भली भांति समझ आ रहा था। उक्त महोत्सव का आनंद न सिर्फ विश्वविद्यालय के छात्रों ने लिया बल्कि अन्य शहरों से भी इस नाटक को देखने दर्शकों की भीड़ बनी रही।

दिल्ली में आयोजित भारत रंग महोत्सव में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग के कलाकारों द्वारा बहादुर कलारिन की प्रस्तुति दी जायेगी। शनिवार 15 फरवरी को नाट्य विभाग के छात्र कलाकार अधिष्ठाता व नाट्य विभागाध्यक्ष डाॅ.योगेन्द्र चौबे के निर्देशन में दिल्ली पहुंचकर छत्तीसगढ़ी नाटक बहादुर कलारिन की प्रस्तुति देंगे। खास बात यह है कि उक्त नाट्य प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में दी जायेगी।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page