खैरागढ़ विश्वविद्यालय की कुलपति हटाई गई, दुर्ग संभाग आयुक्त ने संभाला प्रभारी कुलपति का भार
विवादों से घिरा रहा कुलपति ममता चंद्राकर का कार्यकाल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राज भवन के आदेश के बाद इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति ममता चंद्राकर को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अस्थाई रूप से खैरागढ़ विश्वविद्यालय के नये कुलपति के रूप में दुर्ग संभाग आयुक्त आईएएस सत्यनारायण राठौर को दायित्व सौंपा गया है। शुक्रवार 21 जून को राजभवन से आदेश जारी होने के बाद देर शाम संभागायुक्त श्री राठौर ने विश्वविद्यालय पहुँचकर पदभार ग्रहण कर लिया है।
विवादों से घिरा रहा कुलपति का कार्यकाल
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला के रूप में प्रसिद्ध रही पद्मश्री मोक्षदा (ममता) चंद्राकर का खैरागढ़ विश्वविद्यालय में बतौर कुलपति कार्यकाल विवादों से घिरा रहा। आरोप-प्रत्यारोप व विरोध के बीच बीते पखवाड़े राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक बीआर यादव ने श्रीमती चंद्राकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और अनशन पर थे वहीं विश्वविद्यालय के संस्थापक परिवार के सदस्यों ने भी आदेश के ठीक एक दिन पहले राजभवन पहुँचकर राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन व उनके सचिव यशवंत कुमार से भेंट कर विश्वविद्यालय के मौजूदा हालात और समस्याओं से उन्हें अवगत करा कुलपति ममता चंद्राकर को पद मुक्त करने की मांग की थी। इस दौरान विश्वविद्यालय संस्थापक परिवार के सदस्य भवानी बहादुर सिंह, श्रीमती उज्जवला सिंह, सताक्षी सिंह, आर्यव्रत सिंह सहित कुलपति ममता के विरूद्ध अनशन कर रहे बीआर यादव, लाल राजेन्द्र सिंह सहित अन्य शामिल थे।
खैरागढ़ में ममता चंद्राकर के हटने के बाद पटाखे फूटे
कुलपति के पद से श्रीमती ममता चंद्राकर के हटने के बाद संगीत नगरी खैरागढ़ में नागरिकों ने आतिशबाजी की। विश्वविद्यालय मार्ग पर स्थित अंबेडकर चौक में कुलपति ममता चंद्राकर के खिलाफ अनशन कर रहे बीआर यादव के पंडाल में पहुंचकर विश्वविद्यालय के हितसाधन से जुड़े नागरिकों ने ढ़ोल-धुमाल के साथ आतिशबाजी की और अपनी खुशी का इजहार किया वहीं मिठाईयां भी बांटी गई।