खैरागढ़ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विधायक की उपेक्षा, कांग्रेस ने जताया विरोध

आमंत्रण पत्र में विधायक का नाम न होने पर कांग्रेस की बहिष्कार की चेतावनी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप जताया विरोध
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में 28 जनवरी को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है। आमंत्रण पत्र में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचित विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा का नाम अतिथि के रूप में शामिल नहीं किए जाने पर शहर कांग्रेस कमेटी ने कड़ा ऐतराज जताया है। कांग्रेस ने इसे न केवल विधायक बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता का अपमान बताया है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.अरुण भारद्वाज ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी आमंत्रण पत्र शहर और जिले में व्यापक रूप से वितरित किया गया है किंतु उसमें क्षेत्र की जनप्रतिनिधि का नाम न होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विरुद्ध है और जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर आम जनता में भी रोष व्याप्त है। पार्टी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि दीक्षांत समारोह में विधायक का नाम सम्मानपूर्वक अतिथि के रूप में शामिल नहीं किया गया तो 28 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम का कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध करेंगे और समारोह का बहिष्कार किया जाएगा। मामले को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। इस दौरान डॉ.अरुण भारद्वाज, दीपक देवांगन, सूर्यकांत यादव, महेश यादव, भारत चंदेल, पूरन साहू सहित कई कांग्रेस नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप कर विरोध व्यक्त किया है वहीं नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, युवातुर्क कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन, विधायक प्रतिनिधियों सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है। कांग्रेस का कहना है कि जनभावनाओं की अनदेखी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी और यदि सम्मानजनक समाधान नहीं निकला तो पार्टी आंदोलनात्मक रुख अपनाने को बाध्य होगी। इस दौरान दीपक देवांगन, तेजराम वर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष मुड़ीपार), विधायक प्रतिनिधिगण रविंद्र सिंह, पुरन सारथी, सूर्यकांत यादव, भरत चंद्राकर, यतेंद्रजीत सिंह, अंकित चोपड़ा, सूरज देवांगन, श्रद्धा अग्रवाल, मेघा चोपड़ा, महेश यादव, रामगोपाल वर्मा, नेतराराम वर्मा, अल्ताफ अली, राधे पटेल, जागेश्वर साहू, ललित साहू, चंद्रेश वर्मा, रिंकू महोबिया सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
