खैरागढ़-लांजी अंतर्राज्यीय मार्ग में दो बाईक सवार में भिड़ंत, एक की मौत दो घायल

शिवनी (खैरागढ़) निवासी युवक की हादसे में दर्दनाक मौत
गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को किया गया रिफर
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. लांजी स्टेट हाईवे में साल्हेवारा बांध के पास मोड़ में दो बाईक सवार आपस में टकरा गये, हादसे में एक युवक की घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर अवस्था में रिफर हुये हैं. जानकारी अनुसार शाम तकरीबन 4 बजे खैरागढ़ से लांजी अंतर्राज् यीय मुख्य मार्ग में साल्हेवारा बांध के पास मोड़ में तेज रफ्तार दो बाईक सवारों की टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि हरलाल पिता कांशीराम मंडावी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम शिवनी खैरागढ़ से बाईक में वापस अपने गांव लौट रहा था वहीं विपरीत दिशा से अन्य बाईक सवार सालिक यादव पिता अगनू यादव उम्र 40 वर्ष निवासी खुर्सीडीह दुर्ग अपने साथी हुसैन पिता आनंद राम यादव उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुर थाना ठेलकाडीह के साथ खैरागढ़ की ओर आ रहा था तभी दोनों बाईक सवार मोड़ में टकरा गये. दोनों बाईक में हुई भिड़ंत से हरलाल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सालिक व हुसैन को गंभीर अवस्था में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है. देर शाम 112 की सहायता से मृतक सहित घायलों को सिविल अस्पताल में लाया गया, अंधेरा हो जाने के कारण मृतक का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है और शव को सिविल अस्पताल स्थित शव गृह में रखा गया है.