खैरागढ़ मे ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 का प्रशिक्षण सम्पन्न

अब 7 दिन में मिलेगा आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 पोर्टल के उपयोग संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशन में हुई इस महती कार्यशाला में लोक सेवा केंद्र और सीएससी ऑपरेटर शामिल हुए। अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम खैरागढ़ टांकेश्वर साहू, एसडीएम छुईखदान अविनाश ठाकुर और ई-डिस्ट्रिक्ट नोडल अधिकारी रेणुका रात्र उपस्थित रहे। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि पोर्टल से आय, जाति, निवास, विवाह पंजीयन, भवन निर्माण अनुज्ञा, गुमास्ता, नल कनेक्शन और पेंशन जैसी सेवाएं और तेज़ व पारदर्शी होंगी। जाति प्रमाण पत्र अब 15 दिन की बजाय 7 दिन में मिलेगा। अनुमोदन में देरी पर पेनल्टी का प्रावधान रहेगा।

सिविल अस्पताल खैरागढ़ के डॉ.पंकज वैष्णव ने आयुष्मान भारत और वय वंदन कार्ड की जानकारी दी। 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को वय वंदन कार्ड से सालाना 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा।
अंतिम चरण में सीएससी जिला समन्वयक अवधेश साहू ने एग्रीटेक पोर्टल पर प्रशिक्षण दिया और किसानों को इससे जोड़ने पर जोर दिया। इस पोर्टल से किसानों को योजनाओं का लाभ और तकनीकी जानकारी सीधे मिलेगी।