महायज्ञ में सैकड़ो के समय संख्या में शामिल हो रहे धर्मप्रेमी
प्रतिदिन प्रज्ञा पुराण कथा की बह रही धारा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में वैदिक मन्त्रोंच्चार की गूंज से संगीत नगरी खैरागढ़ गुंजायमान हो रही हैं और यहां प्रज्ञा पुराण कथा अविरल धारा बह रही है। ज्ञात हो कि नगर के राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित चार दिवसीय अनुष्ठानिक आयोजन में हरिद्वार शांतिकुंज से पधारी टोली के द्वारा संगीत प्रवचन के साथ उद्बोधन का कार्यक्रम तथा जप-तप ध्यान-साधना सहित संगीतमयी प्रज्ञा पुराण कथा आयोजित है जिसे सुनने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैं। इस पुनीत आयोजन से पूरा खैरागढ़ पीत वसनधारी गायत्री परिवार से जुड़े लोग नजर आ रहा है वहीं प्रवचन, उद्बोधन सुनने मैदान में लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हो रहे है। संगीत नगरी खैरागढ़ में तीन दिनों तक विभिन्न अनुष्ठानों, संस्कारों व वैदिक मन्त्रोंच्चार के बीच संपन्न होने वाले 51कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के बारे में नगर के समाजसेवी गुलाब चोपड़ा ने बताया कि यह दिव्य अनुष्ठानिक आयोजन शहर में 21 साल बाद हो रहा है जिसमें न केवल नगरवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। संस्कारधानी राजनांदगांव के प्रसिद्ध उद्योगपति बहादुर अली द्वारा 101 पीपा तेल, अन्न व्यवसायियो द्वारा बोरो में चांवल व सब्जी व्यवसायियों द्वारा कई क्विंटल हरी सब्जियां भिजवाई गई है। इसके अलावा छुईखदान, गंडई क्षेत्र के धर्मानुरागी का भी तन-मन धन से सहयोग बना हुआ है। रोजाना सामूहिक जप ध्यान व प्रज्ञा योग सहित विराट दीप यज्ञ के साथ सम्पन्न होने वाले इस भव्य आयोजन के संपादनार्थ समाज सेवी गुलाब चोपड़ा, प्रभात साहू, सुरेंद्र सिंह, हिरेन ठक्कर आदि सहित आयोजन समिति की पूरी टीम जुटी हुई है।