खैरागढ़ में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन लिये हुई महती बैठक
नगर के सम्मानित नागरिक एवं गायत्री परिवार के सदस्य हुये शामिल
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. 51कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने के लिये शुक्रवार 4 अक्टूबर को खैरागढ़ नया बस स्टैंड के समीप स्थित मिहिर मंगलम परिसर में नगर के सम्मानित नागरिक एवं गायत्री परिवार के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई जिसमें यज्ञ को सफल बनाने एवं मां गायत्री का आशीर्वाद एवं लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिये सभी उपस्थित विप्रजनों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये एवं यज्ञ के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये कार्य योजना बनाई ताकि मां गायत्री की कृपा एवं आशीर्वाद को जन-जन तक पहुंचाया जा सके एवं युग की कामधेनु, कल्पवृक्ष की छाया का लाभ सबको मिल सके। महायज्ञ के आयोजन को सफल बनाने बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा उपरांत आयोजन समिति के समन्वयक सुरेंद्र सिंह ने श्रद्धावान नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त बैठक में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी कमलाकांत पांडे, राकेश बहादुर सिंह, पं.मिहिर झा, दाऊ रामकुमार सिंह, गुलाब चोपड़ा, मुरलीधर चौधरी, साधना अग्रवाल, नीलिमा गोस्वामी, नीलम राजपूत, रोहणी जंघेल, डॉ.दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव, जिला समन्वयक प्रभात साहू, ढाल सिंह, देवेंद्र कुमार साहू, रतन लाल यादव, रामचंद्र वर्मा, मनोहर चंदेल, जगदीश दुबे, आशीष सिंह, सुभाष चावड़ा, सोयत खरे, संजय शर्मा, महेश गिरी, ईश्वर साहू, श्रीराम देशमुख, बाबूलाल विश्वकर्मा, मंगल राम कुंभकार, सुरेंद्र सिंह सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।