खैरागढ़ में 1 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

नशे के विरुद्ध खैरागढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नशे के खिलाफ जिला पुलिस की लगातार कार्रवाई के तहत खैरागढ़ पुलिस ने शनिवार रात पिपरिया बाईपास से एक युवक को अवैध गांजा बिक्री करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी के पास से एक किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 12 हजार रुपए बताई जा रही है जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवारपारा निवासी हीरा देवार गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इस पर थाना खैरागढ़ की टीम ने पिपरिया बाईपास पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक किलो गांजा बरामद किया गया।
आरोपी हीरा देवार पिता सतीश देवार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह के अपराधों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।