खैरागढ़ में सनसनी, लॉज के कमरे से बरामद युवक का शव

सत्यमेव न्यूज (मनोहर सेन) खैरागढ़। नगर के जय स्तंभ चौक स्थित आशीष लॉज में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब रूम नंबर 306 का दरवाज़ा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर हर कोई दंग रह गया 27 वर्षीय युवक का शव बाथरूम में पलंग की चादर से फंदे पर झूलता मिला। मृतक की पहचान रायपुर के सीतानगर वार्ड क्रमांक 3 निवासी करण पाल पिता डोमन पाल के रूप में हुई है।
30 अगस्त को बुक कराया था कमरा
पुलिस सूत्रों के अनुसार करण 30 अगस्त को खैरागढ़ पहुँचा था। उसने लॉज में कमरा बुक कराया और मैनेजर से कहा कि वह घूमने आया है। 1 सितंबर को आखिरी बार उसे कमरे से बाहर निकलते देखा गया। इसके बाद से उसका दरवाज़ा लगातार बंद था।
बदबू से खुला राज
बीती रात कमरे का दरवाज़ा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। गुरुवार सुबह कमरे से तेज़ दुर्गंध आने पर मैनेजर और कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में दरवाज़ा तोड़ा। इसके बाद युवक का शव बाथरूम में मिला।
कमरे से नहीं मिला सामान
कमरे की तलाशी के दौरान कोई बैग कपड़े या निजी सामान बरामद नहीं हुआ। केवल एक कीपैड मोबाइल मिला है। इसने घटना को और भी रहस्यमयी बना दिया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के पहुँचने के बाद पंचनामा की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला आत्महत्या है या किसी साजिश का परिणाम इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।