Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
स्पोर्ट्स

खैरागढ़ में शुरू होगा क्रिकेट का महासंग्राम खैरागढ़ प्रिमियर लीग” KPL –2024 का भव्य आयोजन

सत्यमेव न्यूज़/ खैरागढ़. देश प्रदेश के साथ साथ सभी शहरों,गांव–गली में भी क्रिकेट का एक अलग रोमांच और क्रिकेट के प्रति युवाओं का उत्साह देखने को मिलता है, खैरागढ़ सहित पूरे जिले के युवा वर्ग और खेल प्रेमी भी साल भर बड़े टूर्नामेंट जिसे खैरागढ़ प्रिमियर लीग” के नाम से जाना जाता है इसके इंतजार में रहते है, तो यह इंतजार अब खत्म हो चुका है, आपको बता दे की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खैरागढ़ प्रिमियर लीग का भव्य आयोजन शुरू होने वाला है। यह आयोजन नए वर्ष में व नए जोश व उत्साह के साथ 2 जनवरी 2024 से खैरागढ़ के राजा फतेह सिंह खेल मैदान में नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी NCWC छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष व जिला KCG के युवा कांग्रेस नेता नदीम मेमन, युवा टीम व खेल प्रेमी के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है खैरागढ़ प्रिमियर लीग 2024 में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शहरी व ग्रामीण दोनो पुलो का मैच रखा गया है जिसमें शहरी पुल के मैच में प्रथम पुरुष्कार 1,01,000₹ व द्वितीय पुरुष्कार 51,000₹ तथा ग्रामीण पुल के मैच में प्रथम पुरुष्कार 51,000₹ व द्वितीय पुरुष्कार 25,000₹ रखा गया है, इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज शहरी के लिए 40 इंच का LED TV तथा मैन ऑफ द सीरीज ग्रामीण के लिए 32 इंच का LED TV तथा बेस्ट बॉलर,बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट कैच, बेस्ट कीपर व बेस्ट दर्शक सहित अनेक प्रकार के पुरुस्कार रखा गया है. इस टूर्नामेंट में प्रवेश के लिए शहरी पुल के लिए 5,100₹ तथा ग्रामीण पुल के लिए 3,100₹ का शुल्क रखा गया है तथा प्रवेश की अंतिम तिथि 01 जनवरी 2024 रखी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की ग्रामीण पुल में केवल खैरागढ़–छुईखदान–गंडई” जिले के टीमों को शामिल किया जाएगा तो वही शहरी पुल में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यो के हर एक शहर की टीमों को शामिल किया जाएगा. इस टूर्नामेंट के मिडिया पार्टनर के रूप में न्यूज 24 MP–CG, लल्लूराम न्यूज चैनल, NEWS STATE MP–CG, सियासत राजनिति तथा सोशल मीडिया पार्टनर के रूप में खैरागढ़ अपडेट इंस्टाग्राम पेज शामिल है इस टूर्नामेंट के आयोजक नदीम मेमन ने बताया की एसे टूर्नामेंट होते रहना चाहिए, युवाओं मे क्रिकेट के प्रति एक अलग उत्साह और जोश रहता है, जिसे देखते हुए हम प्रतिवर्ष इस आयोजन को कराते है और इस बार भी यह आयोजन हो रहा है तथा और भव्य रूप में इस आयोजन को किया जायेगा, ऐसे आयोजन होने से शहर सहित जिले के कई होनहार खिलाड़ियों को मौका मिलता है, जिससे वे अपना नाम एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में दर्ज करा सके और इससे उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है.आयोजन समिति के सदस्य खुमेश रजक ने बताया की टूर्नामेंट की तयारिया जोरों शोरों से चालू है, हम इस वर्ष और अच्छे से अच्छे और बड़े रूप में इस बार का टूर्नामेंट का आयोजन कराने वाले है, हमारे टीम के सभी सदस्य आयोजन को लेकर लगातर कार्य को कर रहे है और हमे ऐसी आशा है कि इस बार का टूर्नामेंट जिले में इतिहास रचेगा.

खैरागढ़ प्रिमियर लीग 2024 में अपनी टीम की एंट्री के लिए और अन्य जानकारी के लिए आप इनसे संपर्क कर सकते है:

नदीम मेमन 8839026209
विकास गुनी 7879804015
रोहन वाल्मिक 9174585910
खुमेश रजक 8120020183
उत्कर्ष तिवारी 9109005076
शुभराज ताम्रकार 8462829158

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page