
लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासन और मेहनत जरूरी- विक्रांत
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी की रिपोर्ट खैरागढ़। जनपद पंचायत द्वारा विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष डॉ.राजेश्री त्रिपाठी ने की वहीं जनपद पंचायत के सभापति एवं सदस्यों सहित प्रतिनिधि आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अनुशासन और मेहनत से मिलती है सफलता- विक्रांत
मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह ने कहा कि युवा उत्सव छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग की सराहनीय पहल है जो युवाओं को बड़ा मंच प्रदान करता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए ईमानदार मेहनत और अनुशासन अनिवार्य है। स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि युवा मनमुक्त होकर सपने देखें और उन सपनों को पूरा करने के लिए कठोर परिश्रम करें। स्वयं के साथ समाज के प्रति भी जवाबदार बनें। छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित यह उत्सव युवाओं की कला, प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता को मंच प्रदान करने के लिये समर्पित रहा। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू ने कहा कि हर वर्ष युवा उत्सव आयोजित होता है लेकिन इस बार इसका खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में होना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम के अंत में जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु गुप्ता ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव का मुख्य उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें बड़े मंच तक पहुँचाना है। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष लखन साहू, सौमित्र तिवारी, शैलेन्द्र मिश्रा, किरण मानिकपुरी, दिलेश्वरी साहू, पीलाबाई वर्मा, पुरुषोत्तम साहू, ज्ञानेंद्र वर्मा, श्यामसुंदर साहू, उपेंद्र वर्मा, प्रकाश पाठक, सुशील सिंह, बैदनाथ वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं युवा प्रतिभागी उपस्थित थे।
