
राऊत नाच और भक्ति गीतों से गूंजा मंदिर प्रांगण
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। दीपावली के पावन अवसर पर यादव समाज ने परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया। नगर के इतवारी बाजार स्थित सांहड़ा देव मंदिर प्रांगण सहित टिकरापारा और जमातपारा में आयोजित इस पारंपरिक आयोजन में बड़ी संख्या में यादव समाज के महिला-पुरुष, युवा और बच्चे शामिल हुए। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गायों की पूजा-अर्चना कर उन्हें खिचड़ी खिलाने की परंपरा निभाई गई। समाज के सदस्यों ने गोवर्धन तिलक लगाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और सामूहिक रूप से पर्व का उल्लास मनाया। इस अवसर पर दमऊ, दफड़ा, सिंग बाजा की धुनों और छत्तीसगढ़ी दोहों के साथ राऊत नाच की पारंपरिक प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भक्तिमय और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में खैरागढ़ क्षेत्र की विधायक यशोदा निलांबर वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने यादव समाज के लोगों के साथ राऊत नाच में शामिल होकर उत्सव का आनंद लिया और सभी को गोवर्धन पूजा एवं दीपावली की शुभकामनाएं दीं। विधायक वर्मा ने कहा कि यादव समाज मेहनत, एकता और हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, जो परंपराओं को जीवित रखे हुए है।

इस अवसर पर यादव समाज के संरक्षक रमाशंकर यादव, सूर्यकांत यादव, शंकरलाल यादव राधेश्याम यादव, महेश यादव, कन्हैया यादव, धनेश यादव, लोकेश यादव, राधे यादव, दिलीप यादव, कृष्णलाल यादव, राजेन्द्र यादव देवारीभाट, बहल यादव गाड़ाडीह, अजय यादव, मुक्कु यादव, बलबीर यादव, कमल यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। आरती सूर्यकांत यादव, कंचन यादव, गीता यादव, उर्मिला यादव, गौरी यादव, सेवती यादव, लक्ष्मी यादव, कुसुम यादव, शांति यादव और मेहतरीन बाई यादव ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अंत में यादव समाज के प्रदेश व संगठन मंत्री सूर्यकांत यादव ने कार्यक्रम की सफलता के लिए समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के पारंपरिक आयोजन समाज में एकता संस्कृति और सामाजिक समरसता को सशक्त बनाते हैं।