Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

कोहकाबोड़ में हुआ शाला प्रवेश उत्सव

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम कोहकाबोड़ में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन परंपरागत उल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षा और संस्कार की महत्ता को समर्पित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य शैलेन्द्र मिश्रा थे जबकि अध्यक्षता पांडादाह मंडल अध्यक्ष गोरेलाल वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथियों में बीआरसी सुजीत सिंह चौहान, संकुल प्राचार्य पिपरिया थनवार दास बंजारे, संकुल समन्वयक रामेश्वर वर्मा, तोपचन्द वर्मा, सरपंच गोपाल नेताम और प्रभु राम साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत पुस्तकों, गणवेश और मुँह मीठा कराकर आत्मीय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर गांव के उन 14 विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 70% से अधिक अंक प्राप्त किए। उन्हें अतिथियों के कर-कमलों से सम्मानित कर शाला परिवार ने गौरवान्वित किया। अपने संबोधन में जनपद सदस्य शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य है। उन्होंने बच्चों से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सजग होकर पढ़ाई करने का आह्वान किया तथा अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की शिक्षा में रुचि लें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की मांग पर मिश्रा ने डीएमएफ मद से पाँच लाख रुपए की लागत से प्रार्थना सभाकक्ष के निर्माण हेतु सांसद से मांग किए जाने की जानकारी दी। साथ ही रंगमंच के निर्माण के लिये दो लाख रुपए की घोषणा की गई जिसे सुनकर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। शाला परिवार ने इस समर्थन के लिए मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षिका अनुराधा सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका रेखा वर्मा ने किया।
उपस्थितजनों में प्रभारी प्रधान पाठिका गीता गहरवार, शिक्षिका हारमनी साहू, ज्योति केहरि, प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक चंद्रकिरण ठाकुर, कोमलचंद कोठारी, उपसरपंच प्रतिनिधि मनोज साहू, एसएमसी अध्यक्ष माधव लाल साहू, माधो वर्मा, नारायण वर्मा, बला वर्मा, राधेलाल वर्मा, शिवलाल वर्मा, लोकेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं विद्यार्थी शामिल रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page