खैरागढ़ महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय बागवानी दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.जितेंद्र कुमार साखरे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बागवानी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक भबीता मंडावी सहा.प्रो.वनस्पति शास्त्र ने बी.एस.सी.द्वितीय सेम. तथा एम.एस.सी.के विद्यार्थीयो को बताया की राष्ट्रीय बागवानी दिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद बागवानी के फ़ायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बागवानी की खुशियों का जश्न मनाना है। इस दिन को मनाने की वजह घरेलू माली और छात्रों को बागवानी के बारे में ज़्यादा जानने के लिये प्रोत्साहित करना तथा वसंत ऋतु आने और मौसम गर्म होने पर बागवानी की तैयारी करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विद्यार्थियों ने गमलो में सुंदर पौधो का रोपण किया। इस अवसर पर अंजली पटेल, खेमपाल धनकर, दामिनी वर्मा, निशा दुबे, अश्वनी वर्मा, खुशबू सिन्हा के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।