खैरागढ़ में मनाया गया डॉ.आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय खैरागढ़ के आंबेडकर चौक में शुक्रवार 6 दिसंबर को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम बौद्ध अनुयायियों के द्वारा समाज की ओर से डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया तत्पश्चात पंचशील व त्रिशरण का पाठ कर दो क्षण का मौन धारण किया गया। खैरागढ़ बौद्ध समाज के संरक्षक मधुकर चोखांद्रे ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके जन्म से लेकर महापरिनिर्वाण तक के सफर को लोगों के समक्ष रखा। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष उत्तम बागड़े, भोजराज ऊके, सचिव विमल बोरकर, जहीन खान, ऋषिदीप सिंह, सुरेश चौरे, दलबीर सिंह, निखिल चौहान, स्नेहदीप बागड़े, प्रियांशु नागदेवे, प्यारेलाल रामटेके, कमलेश मेश्राम, अनिल सहारे, महिला अध्यक्ष कविता नागदेवे, सुप्रिया गजभिए व मुस्कान चौरे सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।