खैरागढ़ में मनाई गई निषादराज गुहा जयंती
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय खैरागढ़ में निषाद समाज के आराध्य निषादराज महाराज गुहाराज की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र गहरवार उपस्थित थे, अध्यक्षता जिला निषाद समाज के अध्यक्ष फत्तेराम निषाद ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के पूर्व उपाध्यक्ष किशोर निषाद, पार क्षेत्र अध्यक्ष रामचंद निषाद व जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शारदा निषाद उपस्थित रहे। सर्वप्रथम भगवान श्रीराम की विशेष पूजा-अर्चना के बाद सामाजिकजनों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर महाराष्ट्र नागपुर के प्रसिद्ध जय महामाया झांकी गु्रप द्वारा नगर भ्रमण कर झांकी निकाली गई। शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में निषाद समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। समारोह को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि रविन्द्र गहरवार ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में निषाद समाज बेहद परिश्रमी एवं सरल, सहज स्वभाव के रूप में जाना जाता है। निषाद समाज एक विशिष्ट समाज है जिसका उल्लेख रामचरित व रामायण में मिलता है। महाराज गुहाराज निषाद भगवान राम के परम मित्र थे और उन्होंने ही वनवास के दौरान सर्वप्रथम उनकी नैया पार लगाई थी। विधायक की अनुपस्थिति में श्री गहरवार ने कहा कि निषाद समाज के उल्लेखित नामों को शीघ्र पूर्ण कराने वे विधायक के समक्ष बात रखेंगे। समारोह में विशेषतौर पर खैरागढ़ निषाद समाज के अध्यक्ष संत निषाद, संरक्षक चेतन निषाद व उपाध्यक्ष गैंदलाल निषाद सहित सामाजिकजन उपस्थित थे।