खैरागढ़ में जिला मेडिकल बोर्ड की बुधवार को हुई शुरुआत, पहले ही दिन 44 नागरिकों का हुआ परीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत दिशा देते हुए पहली बार जिला मेडिकल बोर्ड का सफल संचालन सिविल अस्पताल खैरागढ़ परिसर में किया गया। इस पहल से अब दिव्यांगता या अन्य चिकित्सकीय प्रमाण पत्रों के लिए लोगों को अन्य जिलों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर मिली इस सुविधा से आमजन को बड़ी राहत मिली है। यह नई सुविधा कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल के मार्गदर्शन में संयुक्त कलेक्टर सुमनराज तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा की देखरेख में प्रारंभ की गई है।
मेडिकल बोर्ड का संचालन अब प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा। बोर्ड दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत 21 प्रकार की दिव्यांगताओं सहित अन्य चिकित्सा प्रमाण-पत्र जैसे फिटनेस, प्रयास विद्यालय, छात्रावास एवं सरकारी सेवा संबंधी प्रमाण-पत्र जारी करेगा।
पहले ही दिन 44 लोगों का परीक्षण

इस प्रथम आयोजन में कुल 44 आवेदकों का परीक्षण किया गया, जिनमें 33 दिव्यांगजन तथा 11 अन्य आवेदक शामिल थे। परीक्षण उपरांत सभी को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सक्रिय सहभागिता रही जिनमें जिला अस्पताल कबीरधाम डॉ. कुणाल चंद्र झा, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.बी.एल. तुलावी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.विंध्यराज, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.बोधन परते, चिकित्सा अधिकारी
डॉ.विवेक बिसेन एवं डॉ. पंकज वैष्णव शामिल रहे। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग से कंचन मेश्राम, माया चंद्रा, रामअवतार साहू एवं राजेश ने भी सहयोग प्रदान किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिन्हें दिव्यांगता या अन्य स्वास्थ्य प्रमाण-पत्रों की आवश्यकता हो वे निर्धारित तिथि पर सिविल अस्पताल में उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ उठाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह सेवा सिर्फ शासकीय अवकाश को छोड़कर नियमित रूप से जारी रहेगी।