खैरागढ़ में अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर, कब्ज़ाधारी व्यवसायियों में हड़कंप

प्रशासन की कार्यवाही पर छोटे व्यापारियों ने लगाया भेदभाव का आरोप

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर पालिका क्षेत्र में लंबे समय से सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर फैले अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू की। सुबह से ही प्रशासनिक अमला टेम्पो चौक पहुंचा और सड़क पर कब्जा जमाए ठेले, शेड और अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जैसे ही बुलडोजर की गड़गड़ाहट गूंजी, इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दूर खड़े होकर कार्रवाई को देखते रहे। इस अभियान का नेतृत्व एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू ने किया और इस दौरान उनके साथ तहसीलदार आशीष देवहारी, नगर पालिका अधिकारी कोमल ठाकुर, राजस्व निरीक्षक पूरन लाल कंवर, राजस्व पटवारी सहित मुख्य रूप से थाना प्रभारी अनिल शर्मा और यातायात प्रभारी शक्ति सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस और नगर पालिका का अमला मौजूद रहा। अधिकारियों ने लगातार निगरानी रखते हुए सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। प्रशासन ने बताया कि कई दुकानदारों को पहले ही चेतावनी और नोटिस दिए गए थे बावजूद इसके कब्जा नहीं हटाया गया। ऐसे लोगों पर बुलडोजर चलाया गया वहीं जिन्होंने पहले ही अपना अस्थायी कब्जा हटा लिया था उन्हें राहत दी गई।
कार्यवाही को लेकर छोटे दुकानदारों ने जताई नाराजगी

कार्रवाई के दौरान बक्शी स्कूल के सामने लगी कपड़ों की दुकान, मोमोज और अन्य रहेड़ी वालों को तुरंत हटवा दिया गया। इस पर छोटे दुकानदारों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें बिना समय दिए दुकानें हटाने पर मजबूर किया गया वहीं दूसरी ओर पुराना बस स्टैंड लांजी मोड़ पर बने डेंजर जोन में लगी फल दुकानों और गुपचुप ठेलों को अधिकारियों ने सिर्फ समझाइश देकर छोड़ दिया जैसे ही अधिकारी आगे बढ़े वहां के ठेले वाले दोबारा दुकानदारी करने लगे। इससे नाराज छोटे दुकानदारों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि कार्रवाई सभी पर समान रूप से नहीं की जा रही है।
अतिक्रमण हटाने जारी रहेगा अभियान
अभियान को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि बार-बार चेतावनी और नोटिस देने के बावजूद कई जगह अतिक्रमण नहीं हटाया गया इसलिए अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं उन्होंने साफ किया कि यह अभियान केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि आने वाले दिनों में लगातार कार्रवाई करके पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। नगर प्रशासन ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि जिन लोगों ने अभी तक कब्जा नहीं हटाया है वे स्वयं हटा लें अन्यथा अगली बार भी उन्हें बुलडोजर की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बहरहाल उम्मीद है कि भाजपा के सुशासन मे बिना भेदभाव प्रशासनिक कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा।