
स्वयंसेवी संगठनों ने किया श्रमदान

नशा मुक्ति के लिये दिलाया संकल्प
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। संगीत, कला एवं ललित कला के प्रति समर्पित विश्वप्रसिद्ध इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में 19 नवंबर से प्रारंभ हो रहे खैरागढ़ महोत्सव की तैयारियाँ जोरों पर हैं। महोत्सव के पूर्व मंगलवार की अलसुबह विश्वविद्यालय परिसर एवं मुख्य मार्गों में एक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें नगर की अनेक सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। अभियान के तहत नया बस स्टैंड अंबेडकर चौक से लेकर विश्वविद्यालय कैंपस-1 तक मुख्य मार्ग की विशेष सफाई की गई। सेवाभावियों द्वारा न केवल मार्ग से कचरा हटाया गया बल्कि वृक्षों की सूखी टहनियों की काट-छांट भी की गई इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के जीर्ण टाउन हॉल में भी विशेष सफाई कर काई और धूल साफ कर परिसर को स्वच्छ स्वरूप प्रदान किया गया।
यह स्वच्छता अभियान आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद, निर्मल त्रिवेणी महाभियान, श्रीराम गौ सेवा समिति, नागरिक एकता मंच, शांतिदूत सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ।

अभियान में शामिल सभी स्वयंसेवियों ने सामूहिक रूप से नशा मुक्ति की शपथ ली और नशा मुक्त भारत अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।शांतिदूत संस्था के संयोजक अनुराग शांति तुरे ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल ठाकुर, सिविल जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.बोधन पोर्ते तथा उपस्थित स्वयंसेवियों के साथ नशामुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशेष रूप से स्वयंसेवी पार्षद रूपेंद्र रजक, सुमित टांडिया, नागरिक एकता मंच के संयोजक उत्तम कुमार बागड़े, अमीन मेमन, रुपेश देवांगन, गोविंद सोनी, जहीन खान, निर्मल त्रिवेणी महाभियान के संयोजक सूरज देवांगन, मंगल सारथी, उमेंद पटेल, श्रीराम गौ सेवा समिति के वरिष्ठ स्वयंसेवी नितेश जैन, जिवेंद्र ठाकुर, संत निषाद, भूपेंद्र मौर्य सहित नगर पालिका परिषद के कमांडोज व बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि स्वच्छता, सहभागिता और सामाजिक दायित्व का यह सामूहिक प्रयास आगामी खैरागढ़ महोत्सव को गरिमामय और संदेशप्रद बनाने की एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुआ।