खैरागढ़ महाविद्यालय में वीर बाल दिवस कार्यक्रम संपन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में 24 दिसंबर को वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक सुरेश कुमार आडवाणी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर दूर्वासा सिन्हा ने सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के बलिदान और उनके साहसिक निर्णयों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने अंग्रेजों के लालच और भय को ठुकराते हुए अपने बच्चों को दीवार में चिनवाते हुए देखने के बावजूद आत्मसमर्पण नहीं किया। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2022 से तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीर बाल दिवस की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में दोनों महाविद्यालयों के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमेंद कुमार चंदेल ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. मेधावनी तुरे ने किया।

Exit mobile version