
विद्यार्थियों को बताया गया महान मानव-विज्ञानी का योगदान
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के समाजशास्त्र विभाग द्वारा अल्फ्रेड रेजीनाल्ड रेडक्लिफ ब्राउन की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.जितेंद्र कुमार साखरे के मार्गदर्शन में हुआ। संचालन करते हुए डॉ.परमेश्वरी कुंभज टांडिया ने बताया कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक चिंतन और जागरूकता लाना है। ए.आर.रेडक्लिफ ब्राउन 20वीं सदी के महान समाजशास्त्री एवं मानव-विज्ञानी रहे। उनका कार्य आधुनिक सामाजिक विज्ञान की नींव रखने वाला माना जाता है। धरमपाल वर्मा ने कहा कि रेडक्लिफ ब्राउन जैसे दूरदर्शी विचारकों का योगदान मानव समाज की समझ को नई दिशा देता है। उनके विचारों ने सामाजिक मानवविज्ञान को एक वैज्ञानिक अनुशासन के रूप में स्थापित किया। कार्यक्रम में डॉ.उमेंद चंदेल, खेमपाल, शबाना खान सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों में ओमिशा, इंद्राणी वर्मा, कुंती, पूनम, अल्का, प्रेम कुमार, वंदना, गौतम, नेहा, मुस्कान, कल्पना, मोनिका सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
