Uncategorized

खैरागढ़ महाविद्यालय के रासेयो शिविर में बौद्धिक परिचर्चा के साथ हुये विविध आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ द्वारा प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता के निर्देशन में संचालित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) शिविर में विभिन्न बौद्धिक, स्वास्थ्य एवं सामाजिक गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। ग्राम बैगाटोला में हो रहे इस शिविर ने युवाओं को सेवाभाव, जागरूकता और अनुशासन के मूल्य सीखाने का प्रभावी माध्यम प्रस्तुत किया। बौद्धिक परिचर्चा और सामाजिक गतिविधियाँ शिविर में आयोजित कर बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विकेश गुप्ता, प्राचार्य डॉ.गुप्ता, डॉ.जे.के. साखरे तथा ग्राम प्रतिनिधियों ने सहभागियों को नशामुक्त समाज, मतदाता जागरूकता, वृक्षारोपण और छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। दिनभर प्रभात फेरी, योग–ध्यान, नदी किनारे सफाई, पुल निर्माण, देशी खेलकूद और ग्राम-संपर्क जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की वहीं अगले दिन सिविल अस्पताल के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। डॉ.घनश्याम बंजारे और लक्ष्मण मरकाम की टीम ने लगभग 100 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाइयाँ प्रदान की। जलस्रोतों के पानी का परीक्षण कर ग्रामीणों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परामर्श भी दिया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि तथा रासेयो स्वयंसेवक सक्रिय रहे।

आत्मनिर्भर खैरागढ़ अभियान का शिविर में सत्र बेहद प्रेरक एवं उत्साहवर्धक रहा। शिविर में पधारे अभियान के वरिष्ठ स्वयंसेवीगण अनुराग शाँति तुरे, शमशुल होदा खान, अमीन मेमन और आकाश तिवारी ने सत्र को संबोधित किया। अतिथियों ने स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों, समाज सेवा की दिशा में युवाओं की भूमिका, नशामुक्ति अभियान तथा पर्यावरण संरक्षण पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया। स्वयंसेवकों को स्थानीय संस्थाओं से जुड़कर समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा दी गई। सात दिवसीय रासेयो शिविर के इन विविध आयोजनों में रासेयो पदाधिकारियों, वरिष्ठ स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों की सक्रिय उपस्थिति और सहयोग रहा जिसने शिविर को ज्ञान, सेवा और संस्कार के साथ आगे बढ़ने प्रेरित किया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page