खैरागढ़ महाविद्यालय के छात्रों ने बस्तर, दंतेवाड़ा के पुरातात्विक महत्वों को जाना
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के एमएससी प्राणी शास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं ने 17 जनवरी से 20 जनवरी शैक्षणिक भ्रमण किया। विज्ञान प्रभारी सुश्री भबीता मंडावी के मार्गदर्शन में बस्तर चित्रकूट जलप्रपात, बारसूर, बत्तीसा मंदिर, मामा भाचा मंदिर, गणेश मंदिर, साप्तधारा जलप्रपात, दंतेश्वरी मंदिर, दंतेवाड़ा, तीरथगढ़ जलप्रपात, दलपत सागर जगदलपुर आदि क्षेत्रों का शैक्षणिक भ्रमण किया और पुरातात्विक महत्वों को जाना इस अवसर पर खेमपाल धनकर, निशा दुबे, अश्वनी वर्मा, खुशबू सिन्हा, दामिनी वर्मा सहित छात्र मनीष यादव, युवराज वर्मा, शैलेंद्र माडले, प्रियंका वर्मा, प्रेमा कोसरे भारती जंघेल, माहेश्वरी, अर्चना, खिलेश्वरी, भूमिका में रवि सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रहे। विज्ञान प्रभारी सहायक प्राध्यापक भबीता मंडावी ने शैक्षणिक भ्रमण के महत्व को रेखांकित करते हुये बस्तर एवं दंतेवाड़ा के जैव विविधता से अवगत कराया संस्था प्रमुख प्रो.ओ.पी.गुप्ता ने सभी को शुभकामनाएं दी।