नवीन जिलों में खैरागढ़ बना पहला जिला जहां टीएल बैठक, जनसंवाद व प्रशासनिक सेटअप का काम हुआ शुरू

केसीजी में दूसरे दिन ही कलेक्टर ने ली सभी प्रशासनिक अधिकारियों की टीएल बैठक
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के तीव्र विकास के लिये दो माह की कार्य योजना हुई तैयार
जिला अस्तित्व में आते ही जिलाधीश कार्यालय में शुरू हुआ जनसंवाद कार्यक्रम
खैरागढ़ पहला जिला जहां शासन ने प्रशासनिक पद स्वीकृत कर सेटअप किया तैयार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के अस्तित्व में आते ही यहां प्रशासनिक काम-काज अन्य नवीन जिलों की अपेक्षा एक कदम आगे बढ़ चला है. केसीजी नवीन जिलों की फेहरिस्त में टीएल बैठक के आयोजन, जनसंवाद कार्यक्रम तथा शासन स्तर से प्रशासनिक सेटअप को लेकर पहले पायदान पर आ गया है. खास बात यह है कि जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर की अगुवाई में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के तीव्र विकास के लिये आगामी दो माह की कार्य योजना भी तैयार कर ली गई है जिसे अमलीजामा पहनाने जिलाधीश ने मंगलवार को अपने प्रशासनिक काम-काज के दूसरे दिन ही टीएल बैठक में रखा और जिले के सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देशित किया गया कि वे एक सप्ताह के अंदर अपने टार्गेट के लिये तैयारी पूरी कर ले.
टीएल बैठक में पहले तो सभी प्रशासनिक अधिकारियों का परिचय हुआ वहीं कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को केसीजी के तीव्र विकास के लिये बेहतर कार्य संपादन करने प्रेरित किया. खासतौर पर खैरागढ़ व छुईखदान जनपद पंचायत के सीईओ को मनरेगा कार्य करने वाले मजदूरों की संख्या में बढ़ोत्तरी लाने के निर्देश दिये गये ताकि आगामी दिनों में ग्रामीणों को रोजगार के लिये भटकना न पड़े तथा पलायन की समस्या नये जिले में न हो.

कलेक्टर ने जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत की
कलेक्टर जगदीश सोनकर ने जिले के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिये संवेदनशीलता का परिचय देते हुये मंगलवार को ही टीएल बैठक के तुरंत बाद जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत की. जनसंवाद कार्यक्रम में जिले के वे तमाम नागरिक जो प्रशासनिक समस्याओं से ग्रसित हैं उनकी समस्याओं के निदान के लिये जनसंवाद में रूबरू कार्यक्रम आयोजित किया गया और जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर ने अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे सभी नागरिकों से प्रत्यक्ष भेंट-वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया. अब तक लगभग 20 से अधिक आवेदन जिलाधीश को प्राप्त हो चुके हैं जिनमें से अधिकतर आवेदनों का निराकरण भी कर दिया गया है.
नवीन जिलों में खैरागढ़ बना पहला जिला जहां शासन से स्वीकृत हुये प्रशासनिक पद
नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के लिये एक बड़ी बात यह भी है कि छग शासन ने केसीजी के लिये प्रशासनिक पदों का सृजन भी कर दिया है. सृजित पदों के मुताबिक जिलाधीश के साथ 1 अपर कलेक्टर, 1 संयुक्त कलेक्टर, 2 डिप्टी कलेक्टर, 1 अधीक्षक, 2 सहायक अधीक्षक, 1 स्टेनोग्राफर वर्ग-01, 4 सहायक ग्रेड-02, 8 सहायक ग्रेड-03, 3 स्टेनो टायपिस्ट, 5 वाहन चालक, 1 दफ्तरी, 1 माल जमादार, 2 अर्दली, 3 चौकीदार, 5 भृत्य, 1 फर्राश व 1 अंशकालीन स्वीपर के पद सहित कुल 43 पद स्वीकृत किये गये हैं वहीं कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा के लिये 1 अधीक्षक भू-अभिलेख, 2 सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, 3 राजस्व निरीक्षक, 1 मानचित्रकार, 1 सहायक ग्रेड-02, 4 सहायक ग्रेड-03, 1 अनुरेखक व 2 भृत्य सहित कुल 15 पद सृजित किये गये हैं जिसे छग के राज् यपाल के नाम से छग शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव शत्रुहन यादव द्वारा 5 सितंबर को आदेश जारी किया गया है. वर्तमान में जिलाधीश कार्यालय में शिक्षा विभाग के 34 कर्मचारियों को सेवाएं ली जा रही है जिन्हें सहायक अधीक्षक द्वारा बेहतर काम-काज के लिये प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.