खैरागढ़ नगर पालिका उपाध्यक्ष खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
खैरागढ़ नगर पालिका में कांग्रेस के लिए फिर संकट
भाजपा के सभी 13 पार्षदों ने कलेक्टर को दिया अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन
पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने लगाए गंभीर आरोप
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रजाक खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव के लिये भाजपा के सभी 13 पार्षदों ने खैरागढ़ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को लिखित में हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है और पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान के खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। ज्ञात हो कि शुक्रवार को दोपहर बाद नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा नंद चंद्राकर सहित भाजपा पार्षद चंद्रशेखर यादव, विनय देवांगन, अजय जैन, श्रीमती रेखा विकेश गुप्ता, रूपेंद्र रजक, श्रीमती त्रिवेणी राजेश देवांगन, श्रीमती देवीन कमलेश कोठले, श्रीमती पुष्पा रमेश सिंदूर, सुश्री मोनिका रजक, शैलेंद्र वर्मा, दिलीप राजपूत व सुमित टांडिया कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को लिखित में अविश्वास प्रस्ताव सौंप पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें सामूहिक मांग की गई है कि उन्हें नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान पर विश्वास नहीं है इसलिए उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं। अब्दुल रज्जाक खान नगर पालिका परिषद में अपने पद एवं कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं जिससे खैरागढ़ निकाय क्षेत्र के आम नागरिक एवं पार्षदगण उपाध्यक्ष से असंतुष्ट है एवं जनहित के विकास कार्यों में उनके द्वारा अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप कर बाधा उत्पन्न की जाती है जिससे नगर विकास के कार्य में बाधा पहुंच रही है उनके इस कृत्य के कारण जनप्रतिनिधियों की छवि जनमानस में खराब हो रही है ऐसे में उनका उपाध्यक्ष पद पर बने रहना नगर हित में उचित नहीं है। भाजपा पार्षदों ने अविश्वास को लेकर कहा है कि लोकहित, जनहित एवं पालिका हित में पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रजाक खान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के साथ उनको पद से हटाना आवश्यक है। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा पार्षदों के इस कदम से नगर पालिका खैरागढ़ में कांग्रेस फिर से संकट में है। ज्ञात हो कि दो माह पहले कांग्रेस पार्टी से नगर पालिका के अध्यक्ष रहे पार्षद शैलेंद्र वर्मा सहित कांग्रेस के दो और पार्षद सुमित टांडिया और दिलीप राजपूत कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे इसके बाद खैरागढ़ नगर पालिका में 10-10 की संख्या में बराबरी पर रहे कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों का संख्याबल 13 हो गया और इसी संख्या बल से आज भाजपा ने नगर पालिका उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। पूरे मामले में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने आवेदन स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आप कलेक्टर के द्वारा नियमानुसार तिथि तय कर अविश्वास प्रस्ताव के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी और ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के बाद नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान पद से हट जाएंगे।