खैरागढ़-धमधा स्टेट हाईवे में जानलेवा गड्ढा, प्रशासन की चुप्पी से बढ़ रहा जन आक्रोश

स्टेट हाईवे में हुआ बड़ा और गहरा गड्ढा

गड्ढे के कारण रोज वाहनों के फूट रहे टायर

करोड़ों की लागत से बनी सड़क दे रही दुर्घटना का आमंत्रण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर राज्य स्तरीय सड़क की बदहाली अब जानलेवा बन चुकी है।गाड़ाघाट-मंगना-पेण्ड्री चौक से लिमतरा के पहले बाजार अतरिया-धमधा मार्ग पर, लोक निर्माण विभाग (एडीबी शाखा) द्वारा निर्मित स्टेट हाईवे में बड़ा और गहरा गड्ढा हादसों को आमंत्रण दे रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दोपहिया, चारपहिया व भारी वाहन गुजरते हैं लेकिन उक्त गड्ढे के कारण वाहन फंस रहे हैं, टायर फट रहे हैं और कई बार वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। गनीमत यह रही कि अब तक कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई लेकिन इस मार्ग पर खतरा लगातार मंडरा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस गड्ढे की जानकारी प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को दी है बावजूद इसके आज तक कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ। बरसात के चलते स्थिति और भी गंभीर हो गई है। यह मार्ग खैरागढ़ को धमधा और अन्य जिलों से जोड़ता है ऐसे में इसकी हालत से क्षेत्रीय आवागमन पर भी असर पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि विभागीय लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी अब असहनीय हो चुकी है। लगातार उपेक्षा के कारण लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि शासन-प्रशासन इस मार्ग की स्थिति को गंभीरता से ले और शीघ्र मरम्मत कार्य प्रारंभ कराए ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से पहले हालात सुधारे जा सकें।