खैरागढ़-धमधा के सीमावर्ती क्षेत्र में दिखा व्हिंब्रेल पक्षी बना सीजीपीएससी का सवाल

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़-धमधा के सीमावर्ती क्षेत्र पीजीएस टैग लगा व्हिंब्रेल पक्षी को मई महीने में रिकार्ड किया गया था जिससे संबंधित सवाल सीजीपीएससी की परीक्षा में पूछा गया है। ज्ञात हो कि यह पक्षी 4 हजार से 6 हजार किलोमीटर की लंबी उड़ान भरते हुए यहां पहुंचा था जिसे ऑर्निथोलॉजिस्ट्स की

एक टीम ने अपने कैमरे में कैद किया था। उक्त टीम की मेहनत से यह दुर्लभ क्षण छत्तीसगढ़ में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। और अब यह छत्तीसगढ़ की प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रवासी पक्षियों पर पूछा गया संभवतः पहला प्रश्न है, जिसने छात्रों के बीच पक्षी संरक्षण और जैव विविधता के प्रति रुचि और जागरूकता को बढ़ाया है। खैरागढ़ जिले की सीमा क्षेत्र से लगा गिधवा-परसादा वेटलैंड जो हर साल हजारों प्रवासी पक्षियों का स्वागत करता है, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान आकर्षित कर रहा है। यहां की हरियाली, शुद्ध जल और अनुकूल वातावरण व्हिंब्रेल जैसे पक्षियों के लिए आदर्श आवास है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वेटलैंड न केवल प्रवासी पक्षियों के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह स्थानीय पर्यावरणीय संतुलन को भी बनाए रखने में मदद करता है। इस घटना ने न केवल पक्षी प्रेमियों के बीच उत्साह पैदा किया है बल्कि पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया है।