खैरागढ़ जिले में दो दिनों से छाये बादल, बारिश होने से चिंतित किसानों को नुकसान का अंदेशा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पिछले दो दिनों से मौसम के बिगड़े मिजाज से किसान परेशान हैं। सोमवार को पूरे दिन आसमान में बदली छाई रही वहीं मंगलवार को हुई अचानक बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, ज्ञात हो कि इन दिनों धान कटाई और मिंजाई का कार्य जिले में द्रुत गति से चल रहा है, ऐसे समय में मौसम के बिगड़ते हालात से किसानों की चिंता स्वभाविक हैं, कई किसान अपने सुविधा अनुसार धान की कटाई कर खलिहान में खुले आसमान के तले धान की खरही रख रहे है। फसलों को काटने के बाद किसान एक-दो दिन बाद ही फसल को बांधकर अपने खलिहान में लाकर मिंजाई करते है। ज्यादातर किसानों की तैयार फसल खेत में ही कटी रखी हुई हैं, यदि बारिश होती है तो किसानों को बड़ा नुकसान होने का अंदेशा था और इस बीच मंगलवार की दोपहर से शुरू हुई रुक-रुक कर बारिश ने कई किसानों की मेहनत पर पानी फिर दिया है. वर्तमान में धान की मिंजाई करने के बाद अमूमन किसान अपने खेतों में फसल को खुले आसमान के नीचे छोड़ देते हैं ऐसे में बदले हुए मौसम ने किसानों की परेशानी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ा, अगर ऐसे ही बारिश होते रही तो किसानों को बड़ा नुकसान होना तय है. वर्तमान में कई जगह अभी धान की कटाई पूरी नहीं हुई है और धान अभी भी खेतों में ही हैं ऐसे में क्षेत्र के किसान चिंतित और उदास है.