खैरागढ़ जिले में दिल दहला देने वाला डबल मर्डर- शिक्षक दंपति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या,

आरोपी आदतन अपराधी गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। जिले के गंडई थाना क्षेत्र से इस वक्त की सबसे बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आई है। ग्राम रोड अतरिया में शुक्रवार तड़के एक शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार भदेरा मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक बाबूलाल सोरी और उनकी पत्नी सुनीति सोरी अपने घर पर थे तभी आरोपी भगवती गोंड ने उन पर लकड़ी के डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दोनों की जान ले ली। बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी है और पहले भी कई बार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है। घटना की जानकारी मिलते ही गंडई पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी और मृतक परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद यह वारदात हुई। डबल मर्डर की यह वारदात पूरे खैरागढ़ जिले को हिला कर रख दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दंपति की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए।