Uncategorized

खैरागढ़ जिले में औद्योगिक नवाचार को मिला नया आयाम

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छत्तीसगढ़ शासन की औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के तहत जिले में औद्योगिक नवाचार को बढ़ावा देते हुए एक अभिनव और पर्यावरण हितैषी पहल की जा रही है। इसी क्रम में खैरागढ़ तहसील के ग्राम भोथी में पराली आधारित अत्याधुनिक प्लाईवुड विनिर्माण उद्योग की स्थापना की जा रही है। ग्राम भोथी में शुभ ग्रीन शीट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आधुनिक तकनीक से सुसज्जित प्लाईवुड उद्योग स्थापित किया जा रहा है। कंपनी के डायरेक्टर अरूण साहू ने जानकारी दी कि इस उद्योग में उपयोग की जाने वाली तकनीक वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद CSIR भोपाल मध्यप्रदेश से प्राप्त की गई है। इस तकनीक के माध्यम से 70 प्रतिशत पराली व भूसा तथा 30 प्रतिशत केमिकल के मिश्रण से उच्च गुणवत्ता वाला प्लाईवुड तैयार किया जाएगा। अरूण साहू ने बताया कि इस तकनीक से निर्मित प्लाईवुड पानी आग और दीमक रोधी होने के साथ साथ सामान्य प्लाईवुड की तुलना में लगभग आठ गुना अधिक मजबूत है। यह उत्पाद न केवल टिकाऊ है बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उद्योग द्वारा तैयार किए गए प्लाईवुड के नमूने का जिलाधीश द्वारा अवलोकन किया गया। उन्होंने इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि पराली आधारित यह तकनीक किसानों के लिए उपयोगी होने के साथ साथ पराली जलाने से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में भी प्रभावी भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग विभाग प्रणय बघेल ने बताया कि जिले के समग्र औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है। शासन की औद्योगिक नीति के अंतर्गत उद्योग स्थापना पर अतिरिक्त अनुदान और विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु भूमि चिन्हांकन की प्रक्रिया प्रगति पर है तथा लगभग 135 एकड़ भूमि का आवंटन शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इससे आने वाले समय में बड़े पैमाने पर उद्योगों की स्थापना होगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page